सीआईआई ने जयपुर एयरपोर्ट को तीन पुरस्कारों से किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
सीआईआई ने जयपुर एयरपोर्ट को तीन पुरस्कारों से किया सम्मानित


जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। जयपुर एयरपोर्ट को परिचालन दक्षता बढ़ाने तथा यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कम लागत वाले डिजिटल और ऑटोमेटेड प्रोजेक्ट्स के लिए तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार जयपुर एयरपोर्ट को सीआईआई के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के 10वें संस्करण में प्रदान किए गए।

जयपुर एयरपोर्ट को विमान नेविगेशन सुरक्षा के लिए स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के लिए सर्वोच्च प्लेटिनम पुरस्कार से सम्मनित किया गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए वाई-फाई डिस्पेंसिंग कियोस्क के लिए स्वर्ण पुरस्कार और एयरपोर्ट के माहौल को बेहतर बनाने के लिए मोबाइल-आधारित सुगंध प्रणाली के लिए कांस्य पुरस्कार मिला। 230 से अधिक कॉरपोरेट्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से 175 से अधिक केस स्टडीज़ जूरी के समक्ष प्रस्तुत की गईं।

विजेता परियोजना विमान नेविगेशन सुरक्षा के लिए स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम परियोजना ने दिखाया कि कैसे रियल टाइम डाटा हवाई यात्रा को और अधिक सुरक्षित कुशल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वाई-फाई डिस्पेंसिंग कियोस्क के द्वारा बताया गया कि कैसे हवाई अड्डा यात्रियों के लिए निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सकती है। मोबाइल आधारित सुगंध प्रणाली ने दिखाया कि यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से एयरपोर्ट के माहौल को आसानी से नियंत्रित और प्रबंधित किया जा सकता है। ये पुरस्कार जयपुर एयरपोर्ट के सभी यात्रियों के लिए यात्रा को आसान और निर्बाध बनाने के निरंतर प्रयासों और प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। अत्याधुनिक तकनीक को अपनाते हुए लागत दक्षता को प्राथमिकता देकर, एयरपोर्ट ने विमानन उद्योग में एक नया मानक स्थापित किया है और लाखों यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाना जारी रखा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story

News Hub