अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष सुजैन क्लार्क ने सीतारमण से की मुलाकात

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुजैन क्लार्क ने केंद्रीय वित्त एवं कॉपोर्रेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।
वित्त मंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक्स पोस्ट में बताया कि मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में सुजैन क्लार्क से मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप भी मौजूद थे।
इस अवसर पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार भारत और अमेरिकी व्यवसायों के बीच बढ़ते व्यापारिक संबंधों को महत्व देती है। सुजैन क्लार्क ने एफडीआई सहित भारत के निरंतर सुधारों की सराहना की, जिससे भारत में अमेरिकी व्यवसायों की रुचि बढ़ रही है। सुजैन क्लार्क ने सीमा पार बढ़ते निवेश, नवाचार, बढ़ती उद्यमशीलता और व्यापार को रेखांकित किया, जो अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करता हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर