राजस्थानी और भोजपुरी अभिनेत्री नेहा श्री को जयमाला स्मृति उत्कृष्ट नायिका सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थानी और भोजपुरी अभिनेत्री नेहा श्री को जयमाला स्मृति उत्कृष्ट नायिका सम्मान


जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। राजस्थानी और भोजपुरी अभिनेत्री नेहा श्री को राजस्थान सिनेमा महोत्सव में जयमाला स्मृति उत्कृष्ट नायिका सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके राजस्थानी सिनेमा में योगदान और उपलब्धियों के लिए दिया गया है।

कार्यक्रम के आयोजक शिवराज गुर्जर और विपिन तिवारी रहे। जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया गया था। नेहा श्री ने राजस्थानी भाषा में बनी कई फिल्मों में अभिनय कर अपनी पहचान बनाई है। जिनमें तांडव, तांडव-2, कजराली नखराली, सुगना, शादी करके फस गया। महासती मेना सुंदरी, भंवरी, मजो आगयो जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्हें उनके काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें दामिनी वीरांगना सम्मान, बेस्ट प्रोडूसर अवार्ड, और स्मृति उत्कृष्ट नायक अवार्ड शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story

News Hub