राजस्थान में सड़क सेवा विकास को लेकर शेखावत ने गडकरी से की चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में सड़क सेवा विकास को लेकर शेखावत ने गडकरी से की चर्चा


नई दिल्ली/ जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ राजस्थान में सड़क सेवा विकास के विभिन्न पक्षों को लेकर चर्चा की। दोनों केंद्रीय मंत्रियों की संसद भवन में भेंट हुई।

शेखावत ने कहा कि मैंने गडकरी जी के समक्ष राजस्थान में सड़क सेवा विकास के विभिन्न पक्षों का अनुरोध रखा। विशेष रूप से जोधपुर में सड़क मार्ग की ढांचागत जमीनी स्थिति से अवगत कराते हुए एलिवेटेड रोड निर्माण के संदर्भ में चर्चा की। नए जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस वे और फलोदी-जयपुर हाईवे पर भी विमर्श हुआ। शेखावत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

गौरतलब है कि बुधवार को शेखावत ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रामदेवरा-पोकरण के बीच ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को लेकर मुलाकात की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub