ईट व पत्थर से सिर कुचलकर की थी हत्या, दो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
ईट व पत्थर से सिर कुचलकर की थी हत्या, दो गिरफ्तार


ईट व पत्थर से सिर कुचलकर की थी हत्या, दो गिरफ्तार


फिरोजाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। थाना नगला खंगर पुलिस ने वृहस्पतिवार को दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने मामूली विवाद में शराब के नशे में ईंट व पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या की थी।

थाना नगला खंगर क्षेत्र अन्तर्गत 17 मार्च को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव चिरहुली निवासी चाँद मौहम्मद के रूप में की थी। इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी नगला खंगर गिरीश कुमार ने बताया कि इस मामले में वांछित अभियुक्तगण प्रबल शर्मा पुत्र कम्मोद सिंह व आदिल अली पुत्र निसार अली उर्फ पप्पू निवासीगण ग्राम चिरहुली थाना सिरसागंज को उखाड तिराहा थाना क्षेत्र सिरसागंज से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर आलाकत्ल (ईट) व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर बरामद की है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि उनकी मृतक चाँद मौहम्मद से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। शराब के नशे में उन्होंने चाँद मौहम्मद की ईट व पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story

News Hub