नियम विरूद्ध पदोन्नति के खिलाफ गहन जांच का आश्वासन

जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने सोमवार को विधान सभा में कहा कि राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज माखुपुरा अजमेर में नियम विरूद्ध पदोन्नति के दोषियों के खिलाफ जांच की जा रही है। जांच समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
शून्य काल में विधायक चंद्रभान सिंह चौहान द्वारा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से पूछे गए प्रश्न पर उप मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि इन शिकायतों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसमे शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी शामिल है।
बैरवा ने बताया कि संदिग्ध कार्मिकों के दस्तावेज गायब होने और राज सेवा में अनियमितता के संबंध में नियमानुसार एफ आई आर दर्ज कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्राचार्य महाविद्यालय अजमेर को निर्देशित किया गया है। साथ ही इस संबंध में पृथक से गहन जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित