नव संवत्सर और नवरात्र पर राज्यपाल की बधाई और शुभकामनाएं
Mar 29, 2025, 20:29 IST
WhatsApp Channel
Join Now

जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रविवार से आरम्भ हो रहे संवत्सर 2082 और चैत्र नवरात्रि पर सभी के मंगल कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने नव संवत्सर में नए संकल्प के साथ राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि नव संवत्सर पर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा सभी लोगों का कल्याण करें। उन्होंने मां के नौ रूपों को नमन करते हुए सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित