अल्पसंख्यकों की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है सरकार: इजहारूल हुसैन

WhatsApp Channel Join Now
अल्पसंख्यकों की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है सरकार: इजहारूल हुसैन


किशनगंज,02अप्रैल(हि.स.)। कांग्रेस के विधायक इजहारूल हुसैन ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस विधेयक के जरिए अल्पसंख्यकों की संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है। विधायक ने कहा कि वक्फ संपत्ति अल्लाह की है, जिसे गरीबों के भले के लिए प्रयोग किया जाता है। इजहारूल हुसैन ने कहा कि सरकार इस बिल को किसी भी कीमत पर पास नहीं होने देगी और अगर आवश्यक हुआ तो वे इस विरोध को किशनगंज से विधानसभा तक लेकर जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यह बिल सिर्फ अल्पसंख्यकों को प्रभावित नहीं करेगा, बल्कि भविष्य में इससे अन्य धार्मिक स्थलों, जैसे मंदिर, गुरुद्वारे और चर्च भी प्रभावित हो सकते हैं। विधायक ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह विधानसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिए ऐसे विवादास्पद मुद्दों को उठा रही है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पहले किसान बिल के खिलाफ विरोध करके उसे पास होने से रोका गया था। इजहारूल हुसैन ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा सभी समुदायों के लिए है और सरकार को वक्फ संपत्ति पर अपना नियंत्रण छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, सरकार को यह विधेयक वापस लेना चाहिए, नहीं तो भविष्य में अन्य धर्मों के लोगों की संपत्ति पर भी आक्रमण हो सकता है। उन्होंने सरकार के इस कदम को विकास के मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश करार दिया और कहा, अगर हमें अपनी जान भी देनी पड़े तो हम तैयार हैं। हम इस कद्र नहीं होने देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

Share this story

News Hub