पांवटा साहिब में हिंदू संगठनाें का प्रदर्शन, अवैध कटान पर सख्त कार्रवाई की मांग

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 2 अप्रैल (हि.स.)। पांवटा साहिब में लगातार बढ़ रहे गौकशी के मामलों और अवैध लकड़ी कटान को लेकर हिंदू जागरण मंच ने वन विभाग कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

दरअसल, हाल ही में यमुना नदी के किनारे घुमंतू गुर्जर समुदाय के कुछ लोग और खैर की लकड़ियां बरामद हुई थीं।

हिंदू संगठन का आरोप है कि वन विभाग इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिससे अवैध गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। संगठन ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने डीएफओ (वन मंडल अधिकारी) को ज्ञापन सौंपा और तीन दिन के भीतर ठोस कार्रवाई की मांग की।

संगठन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे धरने पर बैठेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।

मीडिया से बातचीत के दौरान संगठन के सदस्यों ने कहा कि पांवटा साहिब में गौकशी के बढ़ते मामलों से हिंदू समाज में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story