(अपडेट) बुलढ़ाणा सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 23 से अधिक घायल

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) बुलढ़ाणा सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 23 से अधिक घायल


मुंबई, 02 अप्रैल (हि.स.)। बुलढाणा जिले में शेगांव-खामगांव राजमार्ग पर खामगांव के पास बुधवार को सुबह हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में घायल 23 लोगों का इलाज आकोला और खामगांव के सरकारी अस्पताल में हो रहा है, इनमें छह घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे शेगांव से कोल्हापुर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो एक एसटी बस से टकरा गई। उसी समय पीछे से आ रही एक निजी बस ने इन दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को टक्कर मार दी। इस तरह हादसे में तीन वाहनों की टक्कर में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतकों की पहचान धनेश्वर मरावी, कृष्णकुमार मोहन सिंह सरोटे, शिवपाल, शिवाजी समाधान मुंडे, मेहरुनिसा शेख हबीब और रंजीत वानखेड़े के रूप में हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story

News Hub