हीट वेव व आगजनी से बचाव के लिए सात दिनाें में तैयार कर लें रिपाेर्ट : डीएम

WhatsApp Channel Join Now
हीट वेव व आगजनी से बचाव के लिए सात दिनाें में तैयार कर लें रिपाेर्ट : डीएम


फतेहपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। ग्रीष्म कालीन माैसम में लू और आगजनी से बचाव काे लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में बुधवार काे लू प्रबंधन और आगजनी से बचाव के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने अधिकारियाें के साथ बैठक कर रणनीति बनाई।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से हीट वेव थ्रेसहोल्ड के बारे में जारी गाइडलाइन काे विस्तार से बताया। उन्हाेंने कहा कि हीट वेव व आगजनी से संबंधित प्राप्त निर्देशों के अनुपालन काे लेकर सभी अधिकारियों अभी से जुट जाए। आने वाले सात दिनाें के अंदर सभी विभाग हीट वेव व आगजनी की कार्ययोजना तैयार कर लें और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराये, ताकि इन सभी काे एक साथ एकत्र कर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजा जा सके।

इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से हीट वेव जागरूकता पोस्टर का जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी बिंदकी और खागा, तहसीलदार सदर, उपायुक्त मनरेगा, नोडल अधिकारी पुलिस पुलिस, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला आपदा विषेशज्ञ एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने अनावरण भी किया गया।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

Share this story

News Hub