पीएनबी मेटलाइफ में अप्रेंटिस पदों के लिए साक्षात्कार 4 को

WhatsApp Channel Join Now

ऊना, 02 अप्रैल (हि.स.)। पीएनबी मेटलाइफ ऊना में अप्रेंटिसशिप के लिए 35 पदों की आवश्यकता है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 4 अप्रैल को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन, आयु सीमा 21 से 35 वर्ष और वेतन 15 हज़ार रूपये निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

-0-

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story