अकाली दल नेता मजीठिया की सुरक्षा वापस नहीं ली गई, सिर्फ घटाई : पंजाब पुलिस

WhatsApp Channel Join Now

मजीठिया बोले- डीजीपी लिखित में दें कि नहीं कोई खतरा तो लौटाउंगा सारे सुरक्षा कर्मी

चंडीगढ़, 2 अप्रैल (हि.स.)।

पंजाब पुलिस ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा पूरी तरह से वापस लेने संबंधी रिपोर्टों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि खतरे के पुनर्मूल्यांकन के मद्देनजर उनके सुरक्षा कवच को सिर्फ घटाया गया है, वापस नहीं लिया गया।

बुधवार को पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा समीक्षा समिति की नवीनतम सिफारिशों के बाद यह समायोजन/रद्दो-बदल किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी प्रमुख व्यक्ति की सुरक्षा की समय-समय पर संभावित खतरे के मूल्यांकन के आधार पर समीक्षा की जाती है। इस आधार पर सुरक्षा कवच को बढ़ाया या घटाया जाता है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बिक्रम मजीठिया के पास अभी भी पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध है, जिसमें एस्कॉर्ट वाहन और पर्याप्त संख्या में बंदूकधारी शामिल हैं, जो प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।

इस बीच विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने पत्रकारों से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी, अकाली दल की समूची लीडरशिप तथा कांग्रेस के नेताओं ने उनका समर्थन किया है। मजीठिया ने कहा कि जनवरी माह के दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने बम धमाकों की घटनाओं के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई थी। यही नहीं पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी लेने के लिए कहा था। अब सरकार ने राजनीतिक मंशा के चलते उनकी सुरक्षा वापस ले ली है। मजीठिया ने कहा कि पंजाब पुलिस महानिदेशक उन्हें लिखित में दें कि उन्हें कोई खतरा नहीं है। वह सभी सुरक्षा कर्मियों को वापस लौटाने के लिए तैयार हैं। मजीठिया ने हमले व एनकांउटर की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि उनके साथ सिद्धू मूसेवाला जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story