वक्फ बिल को लेकर यूपी में बढ़ाई गई चौकसी, पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द

लखनऊ, 2 अप्रैल (हि.स.)। वक्फ (संशोधन) विधेयक के बुधवार को लोकसभा में पेश किया जा रहा हैं। इसको लेकर संभावित विरोध प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अगले आदेश तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं।
डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द की जाती है। जो भी कर्मचारी या अधिकारी छुट्टी पर गये हैं वे तत्काल अपनी ड्यूटी को ज्वाइन कर लें। वक्फ संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन होने की संभावना हैं, ऐसे में जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने इलाकों में फोर्स के साथ गश्त करते नजर आयें। संवेदनशील-अतिसंवेदनशील इलाको में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए। ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाए। पुलिस अधिकारी जिला प्रशासन की मदद से संभ्रांत लोगों से बैठक कर रुपरेखा तैया करें। सोशल मीडिया पर बिल के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट और धमकियों की खबरों के बाद साइबर सेल सक्रिय हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक