पुल को लेकर 90 फीसदी काम पूरा, लेकिन अढ़ाई साल में नहीं हुई कोई प्रगति : डॉ राजीव बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
पुल को लेकर 90 फीसदी काम पूरा, लेकिन अढ़ाई साल में नहीं हुई कोई प्रगति : डॉ राजीव बिंदल


नाहन, 02 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर जिले के नाहन विधानसभा क्षेत्र में स्थित म्नड्डेरवा गांव, जो मार्कण्डेय नदी के पास स्थित है, बरसात के मौसम में कई समस्याओं का सामना करता है। यहां की एक और मारकंडा नदी तथा दूसरी ओर खड्ड के कारण ग्रामीणों को विशेष रूप से बारिश में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्कण्डा नदी पर एक स्टील का पुल निर्माणाधीन था, जिसका काफी काम पहले ही पूरा हो चुका था, लेकिन पिछले वर्ष की बारिश में इसका कुछ हिस्सा बहकर चला गया। इसके बाद से पुल निर्माण का कार्य रुक गया है, और अब ठेकेदार द्वारा अपनी सामग्री भी हटा ली जा रही है। इस समस्या को लेकर गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अगुआई में नाहन में एडीएम एलआर वर्मा से मुलाकात की और अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया। उन्होंने पुल निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की अपील की।

भा.ज.पा. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह पुल इलाके के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके कार्यकाल में इस पर लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था। लेकिन पिछले अढ़ाई वर्षों में इस पर कोई काम नहीं हुआ है और ठेकेदार अब इसे छोड़ने की तैयारी में है। उन्होंने जल्द से जल्द इस पुल के निर्माण कार्य को शुरू करने की मांग की।

वहीं ग्राम पंचायत प्रधान नरेंद्र ने बताया कि पुल का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है और बरसात में गांववाले इसे पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। उन्होंने प्रशासन से इसे शीघ्र पूरा करने की मांग की।

ग्रामिण महिलाओं ने भी अपनी परेशानियों का उल्लेख करते हुए कहा कि बरसात में बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा अगर किसी को अचानक तबियत खराब हो जाती है तो उसे नदी के रास्ते अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। सभी ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल के निर्माण कार्य को शुरू किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story