सरकार जनता के द्वार में अधिकारियों को बताई समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now
सरकार जनता के द्वार में अधिकारियों को बताई समस्याएं


पौड़ी गढ़वाल, 26 मार्च (हि.स.)। पाबौ ब्लाक के बरसीला गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अफसरों को कई समस्याएं बताई। अफसरों ने जल्द ही समस्याओं के हल का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डा. पारुल गोयल की अध्यक्षता में राजस्व ग्राम बरसीला में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीण विजय सिंह ने बताया कि गांव में प्राकृतिक जल स्रोत का टैंक काफी समय से क्षतिग्रस्त है, जिससे ग्रामीणो को पेयजल किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है।

कहा कि विधायक निधि से निर्मित सीसी मार्ग क्षतिग्रस्त है, गांव में खेती किसानी को जंगली जानवर नुकसान पहुंचा रहे है। कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा गांव में रास्तों पर सोलर लाइट लगाने, 1 परिवार को शौचालय निर्माण के लिए अनुदान देने, स्थानीय ग्रामीण अनीता देवी की विधवा पेंशन लगाने की मांग उठाई। इस दौरान मौजूद अफसरों द्वारा ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पाबौ डा.पंकज सिंह, बीईओ विनोद रावत, निर्वतमान ग्राम प्रधान विक्रम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अनिल सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी प्रिया, वन दरोगा सतीश शाह, लक्ष्मी देवी, गजेंद्र सिंह, आनंद सिंह, संतोषी देवी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story

News Hub