विवादित टिप्पणी को लेकर बिट्टू बजरंगी पर फरीदाबाद में एफआईआर

WhatsApp Channel Join Now
विवादित टिप्पणी को लेकर बिट्टू बजरंगी पर फरीदाबाद में एफआईआर


फरीदाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी के विरुद्ध विवादित टिप्पणी को लेकर फरीदाबाद जिले के सारण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बजरंगी ने सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन का सिर काटकर लाने पर इनाम की घोषणा की थी।

सारण थाना प्रभारी कृष्णकुमार ने बुधवार को बताया कि बिट्टू बजरंगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में दो समुदाय के बीच शांति भंग करने जैसी धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रामजीलाल सुमन ने कुछ दिन पहले राणा सांगा पर राज्यसभा में विवादित बयान दिया था। इसके बाद से घमासान मचा हुआ है। हिंदूवादी संगठन इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बजरंगी ने रामजीलाल सुमन के खिलाफ 24 मार्च को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। वीडियो सामने आने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

बजरंगी ने वीडियो में कहा था कि रामजीलाल सुमन ने सांगा राणा पर विवादित बयान दिया है। मुझे लगता है कि उनके पिता ने उनका गलत नाम रख दिया। मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि जो भी रामजीलाल का सिर काटकर लाएगा, उसे गोरक्षा बजरंग फोर्स की तरफ से उचित इनाम दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को राज्यसभा में रामजीलाल सुमन ने कहा था कि हिंदू बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। मैं जानना चाहता हूं कि बाबर को आखिर भारत कौन लाया? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ही लेकर आए थे। बाबर की आलोचना हो तो राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं?

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub