सिरसा: पुलिस नशा, चोरी व स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाए अंकुश:सिद्धांत जैन

सिरसा, 26 मार्च (हि.स.)। डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कहा कि पुलिस नशा, चोरी व स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाए और विशेष प्लान बनाकर अपराधियों की धर पकड़ करे।
पुलिस अधीक्षक बुधवार को ओढां थाना का औचक निरीक्षण करने के बाद पुलिस कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान एसपी ने थाना, चौकी व शाखाओं के कामकाज तथा आपराधिक समीक्षा के बाद सख्ती से लंबित मामलों और शिकायतों को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने पॉक्सो से संबंधित मामलों को संवेदनशील बताते हुए प्राथमिकता देने व अपराधी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। नशा व अवैध हथियार तस्करी को लेकर एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं को विशेष रूप से प्लान तैयार कर अपराधियों की धर पकड़ के आदेश दिए। चोरी व स्नैचिंग की घटनाओं को लेकर एसपी ने कहा कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु हरसंभव प्रयास किया जाए। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। संवेदनशील इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए। अपराध के पैटर्न का अध्ययन कर अपराधियों पर कार्रवाई की जाए और ऐसे कदम उठाए जाएं जिससे अपराध की घटनाओं में कमी लाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा है कि जो भी पीडि़त या शिकायतकर्ता थाने में आता है उसकी बात सुने व उसके समाधान हेतु हर संभव प्रयास करें। पीडि़त को न्याय देना ही पुलिस की जिम्मेदारी है। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि थाने में आने वाली शिकायतों का निपटारा समय पर हो। एसपी ने अपराध ग्रस्त और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राइडर व पीसीआर इंचार्ज को अधिक सतर्क रहने और रात के समय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में पुलिस जवानों के रहन-सहन व मैस आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि मैस में सफाई का विशेष ध्यान रखें। पुलिस अधीक्षक ने उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के साथ गांव में पैदल गश्त की और आमजन से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar