अजमेर में ईद उल फितर का पर्व सौहार्द व भाईचारे से मनाया






-दरगाह में अलसुबह खोला गया जन्नती दरवाजा
अजमेर, 31 मार्च(हि.स)। अजमेर शहर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह सहित पूरे जिले भर में सोमवार को ईद का पर्व सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया गया। जिले भर में मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा की गई। हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ नमाज अदा की और बाद में एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।
अजमेर के केसरगंज स्थित ईदगाह में शहर काजी तोसिफ अमजद सिद्दीकी ने नमाज अदा कराई वहीं ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में स्थित शाहजहानी मस्जिद व संदली मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई।
ईद के मुबारक मौके पर दरगाह का जन्नती दरवाजा भी जायरीन के जियारत के लिए खोला गया। ईद के मौके पर राजनीतिक व सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों ने भी ईदगाह पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ ही एकत्र हो मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की।
दोपहर बाद लोगों ने एक दूसरे के घरों पर जाकर ईद की मुबारकबाद पेश की और साथ बैठ कर मीठी सिवईयां खाई। इस दौरान जिले भर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रही। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर रहा।
कांग्रेसियों ने दी ईद की मुबारकबाद
सांप्रदायिक सौहार्द प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक ईद के पावन पर्व पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने केसरगंज स्थित ईदगाह पर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि ईद के पावन पर पर हमारी दुआ है कि देश में अमन चैन और आपसी भाईचारा कायम रहे और देश एवं प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसित हो । इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा खुशियों का यह पावन त्योहार सभी के जीवन में अमन-चैन, भाईचारा और समृद्धि लेकर आए। प्रदेश में शांति, खुशहाली और उन्नति बनी रहे ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि शांति और सौहार्द के पाक अवसर ईद-उल-फितर खुशियों का यह त्योहार प्रदेश में अमन-चैन एवं ख़ुशहाली और उन्नति लेकर आए। अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी नगर निगम अजमेर में नेता प्रतिपक्ष डाँ द्रोपदी कोली, हाजी इंसाफ अली, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, श्याम प्रजापति, नरेश सत्यवना, विपिन बेसिल, आरिफ हुसैन, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में मुस्लिम भाइयों पर पुष्प वर्षा कर गले मिलकर मुबारकबाद दी ।
भाजपा ने किया मोदी किट का वितरण
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा गरीब परिवारों को ईद से पहले मोदी किट का वितरण किया गया । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी,केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार ईद के उपलक्ष्य में मोदी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सूफी संवाद महाअभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी सैयद अफशान चिश्ती ने बताया कि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के निर्देशानुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सूफी संवाद अभियान एवं अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर शहर ने भी सौगाते मोदी किट का वितरण किया गया। इस किट सामग्री में सिवैया,ड्राई फ्रूट ,चावल ,तेल,आटा,2 तरह की दाल आदि शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष