हिसार:वकीलों के लिए ई-फाइलिंग-सीआईएस अपडेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार:वकीलों के लिए ई-फाइलिंग-सीआईएस अपडेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


हिसार, 8 अप्रैल (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन की ओर से बार रूम में ई-फाइलिंग और सीआईएस अपडेट पर मंगलवार काे विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत शर्मा ने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मार्गदर्शन किया जबकि अधिवक्ता योगेंद्र सिंह गोयत और अधिवक्ता पूर्ण चंद छाबड़ा ने विशेष सहयोग दिया। बार रूम में उपस्थित वकीलों को संबोधित करते हुए एडीएसजे निशांत शर्मा ने कहा की डिजिटल न्याय प्रणाली को सशक्त बनाने में अधिवक्ताओं की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे न्यायिक तंत्र को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। बार के प्रधान संदीप बूरा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को filing.ecourts.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण, प्रोफाइल अपडेट, मोबाइल नंबर व ईमेल सत्यापन, यूनिफॉर्म में फोटो अपलोड तथा लॉगिन क्रेडेंशियल्स के सुरक्षित प्रबंधन संबंधी व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। सचिव समीर भाटिया ने न्यायालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इस लाइव सत्र को वकीलों के लिए बेहद उपयोगी करार दिया। कार्यक्रम के उपरांत न्यायाधीश निशांत शर्मा एवं प्रशिक्षक अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन की तरफ़ से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिसार बार के उप प्रधान विकास पूनियां, सह सचिव सुनील भरद्वाज, कोषाध्यक्ष सुनील सहदेव, अधिवक्ता महिंद्र सिंह नैन, कमल गुप्ता, मुकेश शर्मा, अजय नैन, बजरंग इंदल सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे। हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने बताया की डीबीए हिसार ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए फैमिली कोर्ट के रिस्ट्रिक्टेड आर्डर डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है। इससे हरियाणा प्रदेश में पहली बार ऐसी सुविधा प्रदान करने वाली बार एसोसिएशन बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह सुविधा संबंधित अधिवक्ताओं को एक सुरक्षित प्रक्रिया के तहत उपलब्ध होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story