गुरुग्राम: ऑनलाइन सूट बेचने के नाम पर 50 हजार ठगे

-पुलिस ने ठगी करने वाले अपराधियों को मोबाइल सिम देने के दो आरोपी किए काबू
गुरुग्राम, 8 अप्रैल (हि.स.)। अब साइबर ठग ऑनलाइन सूट बेचने के नाम पर भी चूना लगा रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार काे इसी तरह की ठगी में साइबर ठगों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 26 फरवरी 2025 को थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में एक शिकायत दर्ज कराई गई। पीडि़त ने शिकायत में कहा गया कि इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सूट खरीदने के लिए सूट बुक करने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध दक्षिण में पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। आरोपियों की तलाश शुरू की।
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध गुरुग्राम विकास कौशिक के निर्देशों पर थाना साइबर दक्षिण के प्रबंधक नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। इस मामले में दो आरोपियों को राजस्थान के भरतपुर से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान सैलेश निवासी खटीकपाड़ा बैर जिला भरतपुर (राजस्थान) व मनीष निवासी धाकड़पाड़ा बैर जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई। ठगी में प्रयोग किया गया मोबाइल नंबर आरोपी शैलेश कुमार के नाम था। आरोपी शैलेश कुमार ने यह नंबर आगे आरोपी मनीष को बेचा था। मनीष ने यह सिम कार्ड एक अन्य आरोपी को बेचा था। इसके बदले आरोपी शैलेश कुमार को एक हजार रुपए व आरोपी मनीष को दो हजार रुपए मिले थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर