गुरुग्राम: दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने कपड़े चुराए

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने कपड़े चुराए


-न्यू पालम विहार मार्केट में द अर्बन नाम से कपड़े की दुकान की घटना

गुरुग्राम, 8 अप्रैल (हि.स.)। यहां न्यू पालम विहार मार्केट में एक कपड़े की दुकान से महिलाओं ने कपड़े चोरी कर लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के साथ मंगलवार को चोरी की शिकायत बजघेड़ा पुलिस थाना में दी है।

पुलिस को दी शिकायत में ऋतुराज पुत्र स्वर्गीय सागरमल अग्रवाल ने कहा है कि न्यू पालम विहार मार्केट में द अर्बन नाम से कपड़े की दुकान है। सोमवार की शाम को उनकी दुकान पर 4 महिलाएं व एक पुरुष आया। उस समय दुकान में कंचन स्टाफ मौजूद थी। ग्राहक बनकर आए पांचों ने यह दिखाया कि वे अलग-अलग हैं और कपड़े खरीदने आए हैं। सभी कपड़े देखने लगते हैं। एक महिला बार-बार अंदर-बाहर आती-जाती रही। पुरुष उसे कुछ सूट व साड़ी छिपाकर पकड़ाता रहा। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चारों की टोली ने दुकान से करीब 30 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। बिना कुछ खरीदे ही यह कहकर चल दिए कि उन्हें सूट पसंद नहीं आए। चारों पर कुछ शक हुआ तो सीसीटीवी फुटेज देखे गए। तब पता चला कि वे चारों एक साथ थे और सूट चोरी कर ले गए। ऋतुराज ने शिकायत में कहा कि पहले भी वे उनकी दुकान में आए थे, लेकिन स्टाफ की सतर्कता से वे चोरी नहीं कर पाए। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि चारों चोरों के खिलाफ केस दर्ज करके उनको गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story