हिसार : जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाये अपने पंच

इरादे मजबूत हों तो कोई भी रिंग जीतना नामुमकिन नही : निशु पंघालमोबाइल से दूर रहकर खेल पर ध्यान दें खिलाड़ी : संदीप पटवारीहिसार, 8 अप्रैल (हि.स.)। तीसरी यूथ मैन व वूमैन जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता लीडिंग बॉक्सिंग एकेडमी में मंगलवार काे संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेविका निशु पंघाल, डॉ. वतन पंघाल व संदीप जांगड़ा (पटवारी) ने भाग लेकर खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया। निशु पंघाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुक्केबाजी सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, संघर्ष और आत्मविश्वास की यात्रा है। हर एक पंच के पीछे घंटों की मेहनत और आगे बढऩे का संकल्प होता है। उन्होंने मुक्केबाजों और उनके परिवार को संदेश दिया कि मुश्किलें चाहे जितनी भी हों, अगर इरादे मजबूत होंगे तो कोई भी रिंग जीतना नामुमकिन नहीं। उनका आत्मविश्वास और समर्पण हर खिलाड़ी को अपने लक्ष्य की ओर आगे बढऩे की ताकत देता है। संदीप पटवारी ने कहा कि असली ताकत किताबों, खेलों और मेहनत में होती है, न कि मोबाइल स्क्रीन में। उनका संदेश था कि आज की पीढ़ी अगर समय का सही उपयोग करे, तो हर सपना हकीकत बन सकता है। यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार के प्रधान भगत सिंह लौरा ने विजेता बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ एक पदक की नहीं, बल्कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास की जीत है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपनी मेहनत को जारी रखें और आने वाले समय में देश का नाम रोशन करें। भगत सिंह लौरा ने यह भी कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा हैं, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही है जो हर परिस्थिति में डटकर खड़ा रहता है। उनका मार्गदर्शन बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गया।इस मौके पर लीडिंग बॉक्सिंग अकैडमी के कोच सतीश जांगड़ा ने बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई दी और बताया कि यह सफलता केवल खेल की नहीं, बल्कि एक सकारात्मक जीवनशैली की जीत है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि एक अच्छा नागरिक बनाने में भी अहम् भूमिका निभाते हैं। सतीश जांगड़ा ने विशेष रुप से नशा मुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि आज के युवा अगर नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर खेलों में ध्यान लगाएं तो न केवल वे खुद का भविष्य बेहतर बना सकते हैं, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा दे सकते हैं। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच सुनील राणा, सतीश काजल, गुलशन, सतपाल, राजेश श्योराण, कृष्ण कुमार, अनिल, नवीन, देव, विकास इंदौरा, विकास लोहान, अनिल लितानी, अमरजीत, व कुश्ती कोच प्रदीप जांगड़ा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर