पोषण पखवाड़ा 08 से 22 अप्रैल तक, डीएम ने कर्मियों को स्वस्थ भोजन संकल्प का दिलाया शपथ

WhatsApp Channel Join Now
पोषण पखवाड़ा 08 से 22 अप्रैल तक, डीएम ने कर्मियों को स्वस्थ भोजन संकल्प का दिलाया शपथ


कटिहार, 08 अप्रैल (हि.स.)। एनआईसी सभागार कक्ष में मंगलवार को 07वें पोषण पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह आयोजन 08 से 22 अप्रैल तक चलेगा। जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाना है।

इस वर्ष पोषण पखवाड़ा की गतिविधियों में जीवन के प्रथम एक हजार दिन की इस महत्वपूर्ण अवधि पर ध्यान केंद्रित करना, लाभार्थियों के लिए स्वयं पंजीकरण मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार करना, कुपोषण के प्रबंधन के लिए कार्यान्वयन, बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए प्रचार-प्रसार करना तथा विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के साथ अन्य नियमित गतिविधियों का आयोजन करना शामिल है।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे दैनिक गतिविधि कैलेंडर के अनुसार विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि कुपोषण के विभिन्न श्रेणियों में कमी लाने और लक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए अंतर-विभागीय समन्वय आवश्यक है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को स्वस्थ भोजन संकल्प का शपथ दिलाया। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story