अस्पताल से फरार लूट का आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 8 अप्रैल (हि.स.)। बीती रात कोतवाली भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपित के फरार होने पर पुलिस ने फरार होने के चंद घंटों बाद पुनः आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि बीती रात दवा कारोबारी से लूट का आरोपित अंशुल सैनी पुत्र प्रवीण कुमार निवासी ग्राम हरचंदपुर, मंगलौर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित को उपचार के लिए संयुक्त राज्य चिकित्सालय रुड़की में भर्ती कराया गया था। सुबह टॉयलेट जाने के बहाने वाशरूम की खिड़की तोड़कर आरोपित फरार हो गया। एसएसपी के आदेश पर फरार आरोपित की तलाश के लिए तत्काल टीमें गठित कर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने सूत्रों की जानकारी पर पीछा करते हुए घटना के 07 घंटे के भीतर आरोपित को थाना गंगनहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub