प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मंत्री ने दी स्वीकृति पत्र

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मंत्री ने दी स्वीकृति पत्र


नालंदा,बिहारशरीफ 8 अप्रैल (हि.स.)।नालंदा जिले के बेन प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को आवास की चाभी और स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने पुष्पा कुमारी (बेन), पुष्पलता कुमारी (रन्नूी विगहा), उमा देवी (माड़ी ऑट), छोटू राम और उर्मिला देवी (नोहसा) को पूर्ण आवास की चाभी सौंपी। वहीं अन्य पंचायतों के दर्जनों लाभुकों को आवास स्वीकृति आदेश की प्रति दी गई।

इस संबंध में मंत्री ने बताया कि इससे पूर्व 24 मार्च को 5,295 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 40-40 हजार रुपये की दर से कुल 301 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि दी गई थी। योजना के तहत तीन किश्तों में 1.20 लाख रुपये की सहायता दी जाती है, जिसमें 60% राशि केंद्र और 40% राशि राज्य सरकार वहन करती है।उन्होंने बताया कि जो पात्र परिवार अब तक इस योजना से वंचित हैं, उनके लिए नामांकन की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इससे बिहार के जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान मिल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story

News Hub