राजगढ़ः कुएं के अंदर काम कर रहे मजदूर की पत्थर गिरने से मौत, जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः कुएं के अंदर काम कर रहे मजदूर की पत्थर गिरने से मौत, जांच शुरु


राजगढ़,29 मार्च (हि.स.)। बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपुरा में विष्णु दांगी नाम के व्यक्ति के कुएं पर काम कर रहे 50 वर्षीय मजदूर के ऊपर पत्थर गिर गया। बेसुध हालत में साथी उसे नरसिंहगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम जोगीपुरा स्थित विष्णु दांगी के कुएं पर काम कर रहे रमेश(50)पुत्र नंदलाल प्रजापति निवासी महावड़िया थाना कोलार जिला भोपाल के ऊपर पत्थर गिर गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। साथ के लोग उसे नरसिंहगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story

News Hub