देवासः लोकायुक्त पुलिस ने विद्युत कंपनी के इंजीनियर को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
देवासः लोकायुक्त पुलिस ने विद्युत कंपनी के इंजीनियर को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा


देवास, 26 मार्च (हि.स.)। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को देवास जिले के सोनकच्छ में विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपित कार्यपालन यंत्री का नाम आनंद अहिरवार है। उसने विविकं में वाहन के अटैचमेंट के टेंडर के एवज में रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की।

लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि पुष्पराज राजपूत निवासी लक्ष्मीबाई सोनकच्छ ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह बिजली कंपनी सोनकच्छ में आउटसोर्स कर्मचारी है। उसका चार पहिया वाहन विविकं सोनकच्छ कार्यालय में किराए से अटैच है, जिसका प्रति 11 माह में टेंडर होता है। वाहन के लिए टेंडर डाला था। अधिक रेट के टेंडर पर वाहन अटैच करने के लिए कार्यपालन यंत्री आनंद अहिरवार ने 70 हजार रुपये मांगे।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर लोकायुक्त टीम ने जांच शुरू की और शिकायत सही पाए जाने पर आवेदक को योजना बताई व रिश्वत के 25 हजार रुपये अहिरवार को देने को कहा। बुधवार को आवेदक अहिरवार के कार्यालय पहुंचा और 25 हजार रुपये दिए। इस दौरान सिविल ड्रेस में लोकायुक्त पुलिस भी बाहर मौजूद रही। जैसे ही अहिरवार ने रिश्वत के रुपये लिए, उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub