पानीपत में क्षत्रिय समाज ने सपा सांसद का पुतला फूंका

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में क्षत्रिय समाज ने सपा सांसद का पुतला फूंका


पानीपत, 30 मार्च (हि.स.)। पानीपत क्षत्रिय समाज ने रविवार को सपा सांसद रामजी लाल व सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला फूंका। महाराणा प्रताप क्षत्रीय सभा पानीपत के तथावधान में राजपूत समाज वह सर्व समाज के लोगों ने राजपूत धर्मशाला पानीपत में इकट्ठा होकर के सपा सांसद रामजी लाल सुमन व अखिलेश यादव का पुतला जीटी रोड पर नारेबाजी व प्रदर्शन कर पुतला फूंका इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों मैं काफी आक्रोश था।

सभा के प्रधान सुरेश राणा व वरिष्ठ उप प्रधान सतपाल राणा ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा संग्राम सिंह सांगा ने हिंदू धर्म और देश के लिए 100 लड़ाइयां लड़ी और सभी में जीत हासिल की महाराणा संग्राम सिंह एक वीर योद्धा थे उन्होंने मुगल द्वारा किए गए आक्रमणों से कभी भी हर नहीं मानी हुमायूं और बाबर को कई बार युद्ध में पराजित किया और 80 घाव अपने शरीर पर सहकर भी देश और समाज के हित में युद्ध लड़ते रहे। ऐसे वीर योद्धा के अपमान में देश की सबसे बड़ी पंचायत में सपा सांसद रामजीलाल सुमन वह अखिलेश यादव ने राजपूत समाज का ही नहीं पूरे राष्ट्र का अपमान किया है इसलिए इन दोनों पर राष्ट्रद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज सरकार को करना चाहिए।

सर्व समाज की यही मांग है, नहीं तो सर्व समाज सड़कों पर आकर भारतीय जनता पार्टी और सपा का विरोध करेगा सतपाल राणा ने कहा है कि राजपूत समाज ने लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सफाई करने का काम किया है इस प्रकार से विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का भी सफाई करने का काम करेंगे इस अवसर पर सभा के महासचिव यशपाल राणा ने कहा है कि सपा सांसद ने इतिहास का ज्ञान नहीं है राजपूत समाज ने अपने खून से इतिहास को सींचा है जो लोग आज हमारे समाज का अपमान कर रहे हैं हम उनको कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर वीरेंद्र राणा महाकाल सेवा के प्रधान अमित शर्मा उपमन्यु कबीरपंथी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष कबीरपंथी सुधीर राणा, कुशल पाल राणा, राम सिंह राणा, जसबीर राणा, महेंद्र राणा, ओमकार राणा, जसवंत राणा, सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub