भारतीय संस्कृति का पूरे विश्व में प्रभाव : जयराम ठाकुर


शिमला, 30 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण रविवार को शिमला के संजौली में सुना गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, कोषाध्यक्ष कमल सूद, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, जिला अध्यक्ष केशव चौहान, प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज और संजीव चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत की संस्कृति न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है। भारतीय नागरिक जहां भी गए, उन्होंने अपनी संस्कृति को संजोकर रखा और आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति का वैश्विक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे देश का गौरव भी बढ़ता है।
कपड़ा अपशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा
जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ में उठाए गए कपड़ा अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन अवधारणा है, जिस पर पूरे देश को मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत इस क्षेत्र में विश्व में दूसरे स्थान पर है, और टेक्नोलॉजी के जरिए इसके पुनर्चक्रण एवं उपयोग को बढ़ावा देना आवश्यक है।
दवाओं की गुणवत्ता पर जताई चिंता
प्रदेश में खराब गुणवत्ता की दवाओं के मामले सामने आने पर जयराम ठाकुर ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार दवा के सैंपल फेल हो रहे हैं, जो आम जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। सरकार को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और दवा उत्पादकों को सख्त मानकों के तहत गुणवत्ता बनाए रखने के लिए बाध्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खराब दवाओं के कारण लोगों का जीवन संकट में आ सकता है, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है।
सेवानिवृत्त अधिकारियों के सेवा विस्तार पर सवाल
जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अपने वादों से भटक गई है। उन्होंने कहा कि जब सरकार सत्ता में आने से पहले जनता से वादे कर रही थी, तब उसने कुछ और कहा था, लेकिन अब सेवानिवृत्त अधिकारियों को लगातार सेवा विस्तार दिया जा रहा है, जो कि सरकार के दावों के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हर क्षेत्र में विपरीत दिशा में कार्य कर रही है और जनता के विश्वास को ठेस पहुंचा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा