राजगढ़ः मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट, चार पर केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now


राजगढ़, 24 मार्च (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम नापानेरा में कुंडी पर हाथ-पैर धोने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम नापानेरा निवासी मुकेश (30)पुत्र कैलाशचंद माली ने बताया कि कुंडी पर हाथ-पैर धोने की बात को लेकर बीती रात गांव का लक्ष्मण पुत्र जशरथसिंह राजपूत और बलराम पुत्र रामेश्वर राजपूत ने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की, जिसमें दो लोगों को चोटें लगी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं बलराम पुत्र रामेश्वर राजपूत ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर बनवारी पुत्र कैलाशचंद माली और उसके भाई मुकेश ने कुंडी में लगी मोटर निकालकर फैंक दी, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 333, 324(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story

News Hub