अग्निवीर भर्ती में नॉमिनी के खाते की भी देनी होगी जानकारी, रजिस्ट्रेशन जारी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आर्मी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर के लिए अब नॉमिनी के खाते की भी जानकारी देनी होगी। अग्निवीरों के परिवारों की सुरक्षा और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। 

अग्निवीर की मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को सही तरीके से मुआवजा का भुगतान करने में सहूलियत होगी। ऐसे में अग्निवीर परिवार को नॉमिनी बना सकते हैं। इस दौरान अन्य जानकारी भी ली जाएगी। सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

अभ्यर्थी आर्मी पोर्टल www.joinindianarmy.nic.in पर ही आवेदन करें। किसी का फोन आने पर हेल्पलाइन नंबर 7518900195 पर संपर्क कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय के अफसरों ने कहा कि अभ्यर्थी सही जानकारी दें, ताकि परिवारों को परेशानी न हो।

Share this story

News Hub