वाराणसी : सुकन्या योजना के नाम पर ठगी, खाते से उड़ाए 50 हजार रुपये

fraud
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के मोगलावीर गांव निवासी रवि नारायण पटेल से सुकन्या योजना के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने भुक्तभोगी के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया है। पुलिस प्रकरण की छानबीन में जुटी रही। 


 
रवि नारायण के चाचा श्यामसुंदर के मोबाइल पर बुधवार देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को सुकन्या योजना ऑफिस का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उनकी बेटी के खाते में आठ हजार रुपये आए हैं और राशि प्राप्त करने के लिए उन्हें एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

श्यामसुंदर ने बताया कि वह न तो गूगल पे और न ही फोन पे का उपयोग करते हैं, इसलिए उन्होंने अपना खाता नंबर भेज दिया और पैसे ट्रांसफर करने को कहा। ठग ने कहा कि भुगतान केवल स्कैनर के माध्यम से ही होगा। इस पर श्याम सुंदर ने अपने भतीजे रवि नारायण पटेल से बात कराई। जालसाज ने वीडियो कॉल के जरिए रवि के गूगल पे की सारी जानकारी स्कैन कर ली और देखते ही देखते उसके खाते से 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए।

रवि को पैसे कटने का मैसेज मिला, तो उसने तुरंत जालसाज से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसका फोन स्विच ऑफ हो चुका था। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने मिर्जामुराद थाने में अज्ञात जालसाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share this story

News Hub