बलरामपुर : हर नवरात्र नौ दिनों तक मां महामाया की सेवा में समर्पित रहते हैं सुनील गुप्ता

बलरामपुर, 27 मार्च (हि.स.)। रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 11 निवासी सुनील गुप्ता (52 वर्ष) विगत 30 वर्षों से चैत्र नवरात्र एवं शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक मां महामाया की सेवा में समर्पित रहते है। पूरे भक्तिभाव से मंदिर परिसर की साफ-सफाई करते है।
सुनील गुप्ता विगत 30 वर्षों से शारदीय नवरात्र एवं चैत्र नवरात्र में नौ दिन मां की सेवा में पूरे भक्ति के साथ समर्पित रहते है। वे रात्रि डेढ़ से दो बजे के बीच महामाया मंदिर पहुंचते है और मंदिर परिसर की साफ-सफाई में लग जाते है। उन्होंने गुरुवार को बताया कि पहले पंप की सुविधा नहीं थी। जिसके कारण हैंड पंप से सौ से अधिक बाल्टी पानी मंदिर परिसर की साफ-सफाई में लग जाता था।
उन्होंने आगे बताया कि मंदिर की साफ-सफाई करने पर मुझे बेहद सुकून मिलता है। मां का आशीवार्द है कि आज तक सेवा कार्य कभी बाधित नहीं हुआ है। चैत्र नवरात्र हो या शारदीय नवरात्र नौ दिनों तक मंदिर की साफ-सफाई का कार्य मेरे जिम्मे रहता है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय