वाराणसी : रेड लाइट जंप करने वालों की खैर नहीं, सिटी कमांड सेंटर से होगा चालान

वाराणसी। रेड लाइट जंप करने वाले चालकों की अब खैर नहीं। सिटी कमांड सेंटर से जेब्रा क्रासिंग और रेड लाइट क्रास करने वालों का चालान किया जाएगा। इससे यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने में मदद मिलेगी।
शहर में लगे कैमरों और सेंसर को सिटी कमांड सेंटर से जोड़ा गया है। इनके जरिये रेड लाइट जंप करने वालों को चिह्नित किया जाएगा। ऐसे वाहन चालकों का कमांड सेंटर ही चालान काटेगा। सिटी कमांड सेंटर रथयात्रा, सिगरा, मलदहिया, साजन, अंधरापुल, चेतमणि सहित प्रमुख चौराहों पर लगे कैमरों से चालान करेगा।
Also Read - शनि अमावस्या के अवसर पर परमंडल में लंगर का आयोजन
दरअसल, शहर में अक्सर देखा जाता है कि वाहन चालक रेड लाइट जंप कर निकल जाते हैं। इससे हादसों की आशंका बनी रहती है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है। अधिकारियों-कर्मचारियों के अनुसार पहली बार में 500 और दूसरी बार में 1500 का चालान किया जाएगा।