काशी की भीड़ को नियंत्रित करने को बेनियाबाग में बनेगा होल्डिंग एरिया, विकसित होंगी सुविधाएं 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेनियाबाग में होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। 5 हजार स्क्वायर मीटर में बनने वाले होल्डिंग एरिया में यात्रियों के ठहरने और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन की ओर से यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। 

काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों की भीड़ काशी पहुंचने की वजह से स्थिति संभालना मुश्किल हो रहा था। ऐसी स्थिति से निबटने के लिए बेनियाबाग में 5 हजार स्क्वायर मीटर में होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। 

कार्यदायी संस्था टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन की ओर से वाराणसी में भीड़ प्रबंधन किया जाएगा। प्रथम चरण में अंतरराष्ट्रीय स्तर के 10 उच्च स्तरीय कंपनियों का चयन किया गया है। इस पर संस्था तीन मिलियन डॉलर खर्च करेगी। भीड़ प्रबंधन की दिशा में हो रही इस पहल से श्रद्धालुओं, पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भी काफी लाभ होगा।

Share this story

News Hub