नरसिंहपुर: तमिलनाडु से दिल्ली जा रहे नारियल से भरे ट्रक में लगी आग, लोगों की मदद से पाया काबू

नरसिंहपुर, 24 मार्च (हि.स.)। नेशनल हाईवे 44 पर सुआतला थाना अंतर्गत बरमान चौकी क्षेत्र में साेमवार काे नारियल से भरे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। ट्रक से आग की लपटें निकलती देख चालक ने तुरंत गाड़ी काे राेका और स्थानीय लाेगाें की मदद से आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझ जाने से बड़ा नुकसान टल गया। गनीमत रही कि हादसे में काेई हताहत नही हुआ। आग लगने के कारण अज्ञात है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बरमान चौकी प्रभारी आशीष बोपचे ने बताया कि यह ट्रक तमिलनाडु से दिल्ली की ओर जा रहा था। इस दाैरान बरमान चौकी क्षेत्र में वाटिका ढाबे के पास रास्ते में अचानक आग लगने की जानकारी राहगीरों ने ट्रक चालक को दी। चालक ने तुरंत ट्रक रोका और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। फिलहाल, ट्रक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे