हाथी के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Channel Join Now
हाथी के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल


लोहरदगा, 21 मार्च (हि.स.)। जंगल में दतवन और साल का पता तोड़ने गई महिला हाथियों के चपेट में आ गई। एक हाथी ने महिला को पटक दिया लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह हाथियों को चकमा देकर निकलने में सफल रही। साथ में जंगल पहुंची महिलाओं ने गांव वालों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे गांव वालों ने घायल महिला को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि कुडू प्रखंड के सिंजो नावाटोली गांव निवासी माड़ू उरांव की पत्नी मंगरी उरांव गांव की अन्य महिलाओं के साथ सुकुरहुटू पतरा में दतवन और साल का पता तोड़ने गई थी। इसी बीच शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे दो हाथियों के बीच मंगरी उरांव फंस गई। इसमें एक हाथी ने महिला को पटक दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला ने झाड़ियों का सहारा लेकर किसी तरह हाथियों को चकमा दिया तथा कुछ दूर निकलने के बाद अन्य महिलाओं को आवाज देकर बुलाया. घायल महिला को अन्य महिलाओं ने उठाकर जंगल से बाहर निकाला । फिर गांव वालों को मामले की सूचना दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

Share this story

News Hub