वाराणसी :  रौब झाड़ने के लिए रखता था रिवाल्वर, पुलिस ने युवक को पकड़ा, बाइक सीज 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका पुलिस ने क्षेत्र के डाकघर पुरानी हवेली के पास से एक युवक को पकड़ा। उसके पास से अवैध रिवाल्वर और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने असलहा जब्त करने के साथ ही उसकी बाइक भी सीज कर दी। वहीं युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास अवैध रिवाल्वर है, इसलिए वह पुलिस को देखकर भागा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक रिवाल्वर और दो कारतूस बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपित जौनपुर जिले के लोहता गांव निवासी रौनक सिंह ने बताया कि उसने यह रिवाल्वर शौक के तौर पर किसी अनजान व्यक्ति से खरीदी थी। लोगों पर रौब झाड़ने के लिए अपने पास रखता था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उप निरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी संकटमोचन, पुलिसकर्मी अनुज सिंह, त्रियुगी प्रसाद, हरिभवन, विनोद कुमार शामिल रहे।

Share this story

News Hub