राजस्व मंडल : पदोन्नति से बड़ी संख्या में बने तहसीलदार

जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग में 27 मार्च को सम्पन्न विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के तहत नायब तहसीलदार एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी स्तर के कार्मिकों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया है।
राजस्व मंडल प्रशासन की ओर से जारी आदेशानुसार यह पदोन्नतियां वर्ष 2016-17 से वर्ष 2024 -25 के तहत विविध वर्षों में रिव्यु एवं रेग्युलर डीपीसी के तहत की गई है। इन विविध वर्षों के तहत हुई डीपीसी में 940 कार्मिक गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं 37 कार्मिक अनुसूचित क्षेत्र से शामिल हैं।
आदेशानुसार नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर वर्ष 2016-17 के तहत 177, वर्ष 2017-18 के तहत 172 , वर्ष 2018-19 के तहत 32, वर्ष 2019- 20 के तहत 70, वर्ष 2020-21 के तहत 20, वर्ष 2021-22 के तहत 98, वर्ष 2023-24 के तहत 259 कार्मिकों को रिव्यू डीपीसी के तहत पदोन्नत किया गया है।
इसी प्रकार नियमित डीपीसी वर्ष 2024-25 के तहत 122 नायब तहसीलदारों जबकि 20 अति. प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया है । इसी प्रकार सात अति. प्रशासनिक अधिकारियों को वर्ष 2023-24 के तहत पदोन्नति दी गई है।
इन पदोन्नतियों से राजस्थान में तहसीलदार के रिक्त पदों को भरने से राजस्व विभाग के दायित्वों को गति मिलेगी और जनसाधारण के कार्य और तीव्र गति से हो सकेंगे।
इन सभी पदोन्नत तहसीलदारों को उनके वर्तमान कार्यालय अध्यक्ष के समक्ष उपस्थिति देने के निर्देश प्रदान किए गए हैं । राजस्व मंडल प्रशासन स्तर से इनके पदस्थापन आदेश पृथक से जारी किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित