सपा आंबेडकर वाहिनी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में सांसद सुमन के समर्थन में सौंपें ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
सपा आंबेडकर वाहिनी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में सांसद सुमन के समर्थन में सौंपें ज्ञापन


लखनऊ, 29 मार्च (हि.स.)। सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के बाद पार्टी और उसके फ्रंटल संगठनों ने उनके समर्थन तेज कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को प्रदेशभर में सपा बाबा साहब आंबेडकर वाहनी ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपते हुए हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने बताया कि आज सपा बाबा साहब आंबेडकर वाहनी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजें हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा 26 मार्च को पुलिस बल की उपस्तिथि में आगरा स्थित आवास पर तोड़फोड़ और जान से मारने का प्रयास किया गया। जबकि सांसद सुमन का बयान किसी महापुरुष या समाज को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं दिया गया था।

राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने बताया कि बाबा सहाब भीमराव आंबेडकर के बनाये गए संविधान में देश के हर नागरिक को अपनी बात कहने का अधिकार है। भारत का संविधान किसी को भी कानून को हाथ लेने का अधिकार नहीं देता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

Share this story

News Hub