जबलपुर को केंद्र में रखकर बने औद्योगिक कॉरिडोर, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्‍वामी को सौंपा मांग पत्र

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर को केंद्र में रखकर बने औद्योगिक कॉरिडोर, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्‍वामी को सौंपा मांग पत्र


जबलपुर, 29 मार्च (हि.स.)। संसदीय क्षेत्र के सांसद आशीष दुबे ने जबलपुर को केंद्र में रखते हुये एक नये औद्योगिक कॉरिडोर (गलियारे) की स्‍थापना का आग्रह केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्‍वामी से किया है। नई दिल्‍ली में कुमारस्‍वामी से भेंट के दौरान सांसद आशीष दुबे ने केंद्रीय मंत्री को इस आशय का मांग पत्र भी सौंपा। सांसद दुबे ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि जबलपुर मध्‍यप्रदेश के साथ-साथ देश का प्रमुख नगर है और उच्‍च शिक्षा का भी बड़ा केंद्र है। जबलपुर संसदीय क्षेत्र कृषि प्रधान होने के साथ-साथ विपणन का भी बड़ा केंद्र है। जबलपुर में अनेक उद्योग स्‍थापित हैं और आर्थिक रूप से क्षेत्र को और सशक्‍त बनाने के लिए जबलपुर नगर को लक्षित कर नया औद्योगिक कॉरिडोर बनाया जाएगा तो यह क्षेत्र विकास की राह पर और तेज गति से आगे बढ़ेगा।

सांसद ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि जबलपुर में औद्योगिक कॉरिडोर बनने से रोजगार के नये अवसर तो सृजित होंगे ही वहीं आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। नये उद्योगों की स्थापना के साथ बुनियादी ढांचे का भी विकास होगा और जबलपुर की नई उज्‍ज्‍वल छवि उभरकर सामने आयेगी।औद्योगिक कॉरिडोर बनने से जबलपुर में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को भी काफी लाभ होगा जिससे वे अपने उत्‍पादों को सुविधापूर्वक राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों तक पहुंचा सकते हैं। औद्योगिक कॉरिडोर के निर्माण से पर्यावरण भी संरक्षित होता है जिसका फायदा भी जबलपुर को मिलेगा।

मांगपत्र में सांसद ने देश के कुछ अन्‍य औद्योगिक कॉरिडोरों का उल्‍लेख करते हुये कहा कि दिल्‍ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर, चेन्‍नई-बेंगलुरू औद्योगिक कॉरिडोर, अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर, विशापट्टनम-चेन्‍नई औद्योगिक कॉरिडोर, हैदराबाद-नागपुर ऑद्योगिक कॉरिडोर, दिल्‍ली-नागपुर औद्योगिक कॉरिडोर सहित अन्‍य औद्योगिक कॉरिडोर देश के विभिन्‍न राज्‍यों में फैले हुये हैं जिससे इन औद्योगिक कॉरिडोरों की सीमा में आने वाले क्षेत्रों का औद्योगिक विकास तीव्र गति से हुआ है। अगर जबलपुर को केंद्र में रखकर नया औद्योगिक कॉरिडोर बनाया जाता है तो जबलपुर और उससे लगी सीमा में आने वाले क्षेत्रों में नए उद्योगों की स्‍थापना होगी और जबलपुर नगर सहित समूचे जबलपुर संसदीय क्षेत्र की अर्थव्‍यवस्‍था को गति मिलेगी जिससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

सांसद दुबे ने कहा कि औद्योगिक कॉरिडोर बनने से नये उद्योगों की स्‍थापना के कारण उद्योगों की संख्‍या बढ़ेगी और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर भी मजबूत होगा। औद्योगिक कॉरिडोर के निर्माण से क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा जिसका किसानों सहित उद्योगपतियों, युवाओं और संसदीय क्षेत्र के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्‍व में भारत विकास की नई कहानी लिख रहा है तब निश्चित रूप से देश के अन्‍य औद्योगिक कॉरिडोरों की तर्ज पर जबलपुर को केंद्र में रखकर औद्योगिक कॉरिडोर बनाया जाये तो जबलपुर भी राष्‍ट्र निर्माण में और ज्‍यादा उल्‍लेखनीय योगदान प्रदान करेगा। सांसद दुबे ने कहा कि जबलपुर संभाग के देवतुल्‍य नागरिकों सहित पूरे क्षेत्र के हित में यह औद्योगिक कॉरिडोर बनाया जाना आवश्‍यक है। एच.डी. कुमारस्‍वामी ने आश्‍वस्‍त करते हुये कहा कि वे इस संबंध में सभी तथ्‍यों का अवलोकन कर शीघ्र ही उचित निर्णय लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story

News Hub