राजस्थान दिवस पर राज्यपाल की बधाई और शुभकामनाएं
Mar 29, 2025, 20:29 IST
WhatsApp Channel
Join Now


जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजस्थान दिवस (30 मार्च) की प्रदेशवासियो को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
बागडे ने राजस्थान दिवस पर जारी अपने संदेश में कहा है कि ‘राजस्थान’ नाम ही मन में गौरव की अनुभूति कराने वाला है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा राजस्थान दिवस भारतीय तिथि से मनाने की घोषणा की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान स्थापना दिवस मात्र एक दिवस नहीं है। यह दिवस हमारे स्वाभिमान, सद्भाव की संस्कृति को सहेजने का है। उन्होंने इस दिवस पर संकल्पित होकर राजस्थान के सर्वांगीण विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित