खुद को कृष्ण का वंशज बताने वालों को गौशालाओं से आती है दुर्गन्ध : जेपीएस राठौर

अयोध्या, 29 मार्च (हि.स.)। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो अपने आपको श्रीकृष्ण का वंशज बताते हैं, उन्हें गौशालाओं से दुर्गंध आती है। इसके साथ ही उन्होंने महाराणा सांगा के अपमान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि महाराणा सांगा हमारे पूर्वज हैं। उन पर टिप्पणी करना सूरज पर थूकने के बराबर है।
उन्हाेने कहा कि आने वाले समय में जनता इसका उचित जवाब देगी। शनिवार को अयोध्या में सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के साथ सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, खुन्नू पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में सरकारी बैंक का 7 करोड़ 87 लाख रुपये का बजट पारित किया गया। इसमें 1 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया गया है। बैठक के दौरान सहकारी बैंक की उपलब्धियों पर चर्चा की गई और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन सामान्य प्रबन्धक सुधीर कुमार सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय