संस्कृत विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 17 अप्रैल को

जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 17 अप्रैल को होगा।
कुलसचिव नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं। राजस्थान कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाउ किसनराव बागड़े 6458 डिग्रियां प्रदान करेंगे। इनमें शास्त्री, आचार्य, शिक्षा शास्त्री और शिक्षा आचार्य के साथ ही विद्यावारिधि की उपाधियां शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रवक्ता शास्त्री कोसलेंद्रदास ने बताया कि समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दीक्षांत भाषण प्रदान करेंगे और संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर समारोह में उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित