सरदार अनमोल सिंह को सांसद प्रतिनिधि बनने पर लोगों ने किया स्वागत

रामगढ़, 22 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ शहर के दुसाध मोहल्ला स्थित पासवान धर्मशाला में शनिवार को देर शाम सरदार अनमोल सिंह को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने अनमोल सिंह को रामगढ़ कैंट का सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर सांसद मनीष जायसवाल के प्रति हर्ष व्यक्त किया गया।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि को अंग वस्त्र एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया। वही, अनमोल सिंह ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सांसद के माध्यम से संघर्ष कर पूरा करने का प्रयास करेंगे।
पासवान समाज के लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सही व्यक्ति का चुनाव किया है। इससे न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी एवं पूरे रामगढ़ को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। इस अवसर लाकेंद पासवान, अशोक पासवान, राजू पासवान, विक्की पासवान, मनोज पासवान, रानी देवी, सुमित्रा देवी आदि शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश