दूसरी राष्ट्रीय डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप में मप्र के शूटिंग खिलाड़ी कुशाग्र ने जीते दो पदक

WhatsApp Channel Join Now
दूसरी राष्ट्रीय डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप में मप्र के शूटिंग खिलाड़ी कुशाग्र ने जीते दो पदक


- बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने जीता कांस्य पदक, खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई

भोपाल, 24 मार्च (हि.स.)। गुजरात के अहमदाबाद में 20 से 24 मार्च तक आयोजित दूसरी राष्ट्रीय डेफ शूटिंग, टेबल टेनिस और टेनिस चैम्पियनशिप 2025 का सोमवार को समापन हुआ। अहमदाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में अंतिम दिन मप्र राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल के खिलाड़ी कुशाग्र सिंह राजावत ने शानदार खेल प्रदर्शन कर एक स्वर्ण सहित दो पदक अर्जित किये।

राष्ट्रीय डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के खिलाड़ी ने कुशाग्र ने शूटिंग (रायफल) ने 50मी. रायफल 3पोजीशन स्पर्धा में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण एवं 50मी. रायफल प्रोन में 01 रजत पदक अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि शूटिंग खिलाड़ी कुशाग्र सिंह राजावत शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जोयदीप कर्माकर और सहा. प्रशिक्षक वैभव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।

इसी चैम्पियनशिप में खेल अकादमी की बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने बैडमिंटन के सिंगल इवेन्ट में कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता के बैडमिंटन खेल का स्वर्ण तमिलनाडु और रजत उत्तर प्रदेश के नाम रहा। प्रतियोगिता का दूसरा कांस्य पदक पंजाब ने अर्जित किया।

दूसरी राष्ट्रीय डेफ शूटिंग और बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 के दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों कुशाग्र सिंह राजावत और गौरांशी शर्मा के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुये मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub