वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों को कमजोर करने के लिए बनाया गया है- महबूबा मुफ्ती


श्रीनगर, 02 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों को कमजोर करने के लिए बनाया गया है।
उन्होंने आज लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुझे भाजपा से कोई उम्मीद नहीं है लेकिन धर्मनिरपेक्ष हिंदुओं से मुझे बहुत उम्मीदें हैं, उन्हें आगे आना चाहिए क्योंकि इस देश को संविधान के अनुसार चलना है। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों को उत्पीड़न, लक्षित लिंचिंग की घटनाओं और कब्रिस्तानों पर अतिक्रमण का सामना करना पड़ा है और उन्होंने हिंदुओं से ऐसे अन्याय के खिलाफ उठने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों को कमजोर करने की साजिश है और पिछले 10-11 वर्षों में मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं, मस्जिदों को ध्वस्त किया जा रहा है और लिंचिंग की घटनाएं और कब्रिस्तानों पर अतिक्रमण आम बात हो गई है। पीडीपी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश गांधी का है और इसे संविधान के अनुसार चलाया जाना चाहिए, न कि भाजपा के एजेंडे के अनुसार।
मुफ्ती ने हिंदुओं से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया ताकि भारत म्यांमार जैसा न बन जाए या मुसलमानों को कश्मीरी पंडितों जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े, जिसके लिए हमें शर्म आती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा इस देश को तोड़ रही है और भारत के लोगों से एकजुट होने और विभाजनकारी रणनीति का विरोध करने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह