हिमालयन गद्दी यूनियन स्टेट कोर कमेटी का चुनाव कल
धर्मशाला, 05 अप्रैल (हि.स.)। हिमालयन गद्दी यूनियन स्टेट कोर कमेटी के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को होंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि हिमालयन गद्दी यूनियन स्टेट कोर कमेटी का 2 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। बीते दिनों हुई कोर कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक रविवार 6 अप्रैल को कश्मीर हाउस धर्मशाला में नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया था।
उन्होंने हिमालयन गद्दी यूनियन की ब्लॉक कोर कमेटियों से आग्रह किया है कि अपनी पूरी कोर कमेटी के सदस्य कल रविवार को कश्मीर हाउस धर्मशाला में 11:00 बजे पहुंच कर चुनाव प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दौरान वंचित छह उपजातियां के अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों से इसमें भाग लेने का आह्वान किया।
ज्ञात रहे की इस चुनावी प्रक्रिया में किसी भी वंचित छह उपजातियों के व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार है। वहीं मतदान का अधिकार स्टेट कोर कमेटी एवं ब्लॉक कोर कमेटी के सदस्यों को ही रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया