उत्तर भारत की प्रसिद्ध सिद्धपीठ त्रिलोकपुर में पहुंचे 42 हजार श्रद्धालु

नाहन, 05 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र के दौरान प्रदेश भर में श्रद्धालुओं का मंदिरों में आना जारी है, वहीं सिरमौर जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आज चैत्र नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दराज से श्रद्धालु माता बाला सुंदरी के दर्शन करने के लिए पहुंचे और श्रद्धा पूर्वक शीश नवाया।
मंदिर न्यास से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अष्टमी के दिन कुल 42 हजार श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में माथा टेका। वहीं दान के रूप में 13 लाख 58 हजार 980 रुपये नकद प्राप्त हुए। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने 4,800 ग्राम सोना और 2,250 ग्राम चांदी भी चढ़ावे के रूप में अर्पित की। इस श्रद्धा और भक्ति का परिणाम मंदिर न्यास के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर